@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई, 2021)
इन दिनों कोई कुएं की गहराई में शादी रचा रहा है तो कोई आसमान में। कोई हेलीकॉप्टर से शादी में पहुंच रहा है तो कोई ट्रैक्टर से। आजकल केे युवा जोड़ों की कुछ हटकर करने की चाह उनके लिए कई बार मुसीबत का सबब भी बन जाती है।
महाराष्ट्र के पुणे में एक दुल्हन को कुछ अलग करने की चाह का खामियाजा भुगतना पड़ गया। पुणे पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला गाड़ी के बोनट पर बैठकर शादी रचाने पहुंची थी। विवाह स्थल के लिए निकली ये लड़की एसयूवी के बोनट पर बैठ गई थी।
दरअसल, दुल्हन गाड़ी में बैठकर विवाह स्थल जा रही थी। लड़की बोनट पर बैठी थी, वह भी बिना मास्क लगाए। सामने से एक बाइक सवार वीडियो बना रहा है। बता दें कि सिर्फ दुल्हन ही नहीं, वीडियो बनाने वाले और चालक के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है। कोविड विनियमन अधिनियम के तहत भी ये कार्रवाई की गई है, क्योंकि किसी ने मास्क नहीं पहना हुआ था।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal





