Breaking News

गौतम अडाणी की कंपनी ने संभाला मुंबई हवाईअड्डे का मैनजमेंट, बनी देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इन्फ्रा कंपनी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (14 जुलाई, 2021)

अरबपति गौतम अडाणी के अडाणी ग्रुप ने आखिरकार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का मैनेजमेंट संभाल लिया। ग्रुप ने अब तक यह काम कर रहे जीवीके ग्रुप से उसकी हिस्सेदारी खरीदी थी, जिसके बाद कल आखिरकार अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड ने मैनेजमेंट कंट्रोल टेकओवर कर लिया। इसके साथ ही कंपनी देश की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन गई है।

इस नए मैनेजमेंट के साथ अब अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड देश के 25 फीसदी एयरपोर्ट फुटफॉल्स देखने वाली कंपनी होगी। इस कंपनी के तहत देश के अब आठ एयरपोर्ट आएंगे, वहीं देश के 33 फीसदी एयर कार्गो ट्रैफिक पर कंपनी का आधिपत्य होगा।

बता दें कि अडाणी समूह ने पिछले साल अगस्त में घोषणा की थी कि वह मुंबई एयरपोर्ट में जीवीके समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा। इस सौदे के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अडाणी समूह की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। इसमें से 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण जीवीके समूह से और शेष 23.5 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण अल्पांश भागीदारों एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (एसीएसए) और बिडवेस्ट ग्रुप से किया जाएगा।

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ट्वीट किया, ‘विश्वस्तरीय मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का प्रबंधन लेकर हम काफी खुश हैं। मुंबई को हम पर गर्व होगा। अडाणी ग्रुप भविष्य के कारोबार के लिए एयरपोर्ट इकोसिस्टम का निर्माण करेगा। हम स्थानीय स्तर पर हजारों नौकरियां पैदा करेंगे।’

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-