Breaking News

अजब-ग़ज़ब :कांग्रेस को घर में ढूंढे नहीं मिल रहा सेनापति, यूरोप में खड़ी कर दी अध्‍यक्षों की फौज

@नई दिल्‍ली शब्द दूत ब्यूरो (12 जुलाई, 2021)

कांग्रेस को देश के भीतर अगुवाई के लिए कोई नेता भले ही ना मिल रहा हो, विदेशों में दनादन नियुक्तियां हो रही हैं। यूरोप के कई देशों में पार्टी ने अपने अध्‍यक्ष नियुक्‍त किए हैं। मकसद कांग्रेस की विचारधारा को विदेशी जमीन पर फैलाना है। बता दें कि दो साल पहले, राहुल गांधी के अध्‍यक्ष पद छोड़ने के बाद से ही कांग्रेस के पास कोई फुलटाइम अध्‍यक्ष नहीं हैं। सोनिया गांधी ने फिलहाल पार्टी की कमान अपने हाथ में ले रखी है।

ओवरसीज कांग्रेस का जिम्‍मा टेक्‍नोक्रेट सैम पित्रोदा के पास है। उन्‍होंने ही नई नियुक्तियों की घोषणा की। कांग्रेस की 23 यूरोपीय देशों में मौजूदगी है जिनमें से यूके में वह सबसे ज्‍यादा मजबूत है। ओवरसीज कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि अधिकतर नियुक्तियां कारोबार, पेशेवर या बौद्धिक क्षेत्र से हुई हैं।

पार्टी ने नॉर्वे में ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ (आईओसी) का अध्‍यक्ष एक बीयर ब्रांड के मालिक गैरिसोबर सिंह गिल को बनाया है। ‘चक्र’ बीयर की वेबसाइट के अनुसार, 2006 में लॉन्‍च हुई उनकी बीयर इंटरनैशनल मार्केट का ‘पहला पंजाबी ब्रैंड’ है। गिल ने कहा कि उनके पिता यूरोप में आईओसी के संस्‍थापक थे और पूरी जिंदगी कांग्रेस में रहे।

फिनलैंड के लिए कांग्रेस ने 35 साल की साइंटिस्‍ट कोमल कुमार को चुना है। वह ब्‍लड कैंसर की फील्‍ड में काम करती हैं। मैसूर से आने वाली कोमल ने पित्रोदा को ईमेल कर कांग्रेस में शामिल होने की इच्‍छा जताई थी।

इसके अलावा कांग्रेस ने इटली में दिलबाग चन्‍ना, स्विट्जरलैंड में जॉय कोचट्टू, स्‍वीडन में सोनिया हेल्‍डस्‍टड, ऑस्ट्रिया में सुनील कोरा, बेल्जियम में सुखीवन प्रीत सिंह, हालैंड में हरपिंदर सिंह घाग और पोलैंड में अमरजीत सिंह को अध्‍यक्ष पद दिया गया है।

कांग्रेस ने विदेशों में नेतृत्‍व के लिए चेहरे भले ही ढूंढ लिए हों, देश में उसके पास अभी कोई नाम नहीं है। अध्यक्ष पद के लिए राहुल बार-बार मना कर चुके हैं, जबकि पार्टी के ज्‍यादातर नेता गांधी परिवार के हाथ में ही कमान रखना चाहते हैं। अध्‍यक्ष पद को लेकर चुनाव बार-बार टलता रहा है। कोविड-19 महामारी को वज‍ह बताकर साल भर में तीन बार चुनाव टाले जा चुके हैं। फिलहाल सोनिया गांधी अंतरिम अध्‍यक्ष के रूप में कमान संभाले हुए हैं।

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-