@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
मोदी सरकार ने दूसरे टर्म में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुल 43 नए मंत्रियों को अपनी टीम में शामिल किया है। अलग-अलग राज्यों से इन चेहरों को आगे लाया गया है। अगले साल जिन राज्यों में चुनाव हैं, वहां ज्यादा फोकस किया गया है। कुल 10 मंत्रियों ने अंग्रेजी और शेष 33 मंत्रियों ने हिंदी में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि सभी नए मंत्रियों को कहा गया है कि वे 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहें।
मंत्रियों को निर्देश दिए गए हैं कि संसद के मानसून सत्र में संसद में ही मंत्रालय से जुड़े कार्य करें और सांसदों से मुलाकात के लिए निश्चित समय निर्धारित करें। संसद में अपनी रॉस्टर ड्यूटी के समय सदन में अवश्य उपस्थित रहें।
बताते चलें कि कुल 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में करीब डेढ़ घंटे तक चला।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal