राजधानी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए भगवान महावीर रिलीफ फाउंडेशन ट्रस्ट, मेडी डायलिसिस सेंटर, जसोला को 10 लीटर के पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर दिए गए। लगभग सत्ताइस लाख की कीमत वाले ये पांच ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर कंटेनर कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) द्वारा प्रायोजित 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की श्रृंखला में दिए गए हैं।
मई 2021 से कोविड महामारी के बीच महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा 30 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर में से 20 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर अब तक सरकारी या चैरिटेबल अस्पतालों को मदद के तौर पर दिए जा चुके हैं।
इसके अतिरिक्त कॉनकोर द्वारा 1.95 करोड़ की कीमत के 150 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 5 वेंटीलेटर महावीर इंटरनेशनल के भारत में स्थित 350 सेंटरों द्वारा वितरण हेतु प्रायोजित किए गए हैं।
महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा वितरित ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर प्राप्त करने वाले मुख्य लाभार्थियों में राम लाल कुंदन लाल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, भगवान महावीर हॉस्पिटल, रोहिणी, आरके मैटरनिटी होम, फीना ग्राम कल्याण समिति, जिला बिजनौर शामिल हैं।
ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वी कल्याण रामा, सीएमडी, कॉनकोर तथा विनोद राय, डीजीएम कॉनकोर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महावीर इंटरनेशनल की ओर से एसके जैन, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन, सेक्रेटरी जनरल के नारायण, अरुण जैन, सेक्रेटरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।
डायलिसिस सेन्टर की ओर से प्रदीप जैन, निदेशक, महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली, बजरंग बोथरा, प्रसन्न जैन एवं किशोर कोचर कार्यक्रम में उपस्थित थे।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
