Breaking News

अजब-ग़ज़ब :सरकार में राक्षस बैठे हैं, मैं भगवान विष्णु का अंतिम अवतार हूँ, विश्व में सूखा लाऊंगा,रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी का शाप

@शब्द दूत ब्यूरो(6 जुलाई 2021) 

“मैं भगवान विष्णु का अंतिम अवतार ‘कल्कि’ हूँ। अगर सरकार ने मेरा वेतन नहीं दिया तो पूरी दुनिया में सूखा ला दूंगा।”

गुजरात सरकार के  एक पूर्व सरकारी कर्मचारी रमेशचंद्र फेफर ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि उन्हें जल्द से जल्द उनकी ग्रैच्युटी दी जाए वर्ना वह अपनी ‘दिव्य शक्तियों’ का इस्तेमाल करने को विवश होंगे। इतना ही नहीं, इससे पहले ये नरेंद्र मोदी को दुर्योधन का अवतार भी बता दिया था । इसके अलावा इन्होने गुजरात सरकार के कई अधिकारियों को राक्षस बताया था।

2018 में केवल 16 दिन आफिस आने वाले फेफर पहले ‘कल्कि अवतार’ होने का दावा कर पहले भी कर चुके हैं। आफिस से गायब रहने के कारण उन्हें सरकारी सेवा से समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी गई थी। उन्होंने खुद को ‘परेशान’ किए जाने का दावा करते हुए आगे चेतावनी दी कि ‘वह धरती पर भीषण सूखा ला सकते हैं क्योंकि वह भगवान विष्णु के दसवें अवतार हैं’।

रमेश चंद्र फेफर राज्य के जल संसाधन विभाग के सरदार सरोवर पुनर्वास एजेंसी में अधीक्षण अभियंता के तौर पर वडोदरा कार्यालय में पदस्थ थे। उन्हें आठ महीने में केवल 16 दिन ऑफिस आने के लिए 2018 में कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।  विभागीय सचिव एम के जाधव के मुताबिक फेफर ऑफिस आए बगैर वेतन की मांग कर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्हें सिर्फ इसलिए वेतन दिया जाना चाहिए कि वह ‘कल्कि’ के अवतार हैं और धरती पर बारिश लाने के लिए काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “वह मूर्खता कर रहे हैं। मुझे उनका पत्र मिला है जिसमें उन्होंने ग्रैच्युटी और एक साल के वेतन का दावा किया है। उनकी ग्रैच्युटी का मामला प्रक्रिया में है। जब उन्होंने पिछली बार कल्कि अवतार होने का दावा किया था तो उनके खिलाफ जांच शुरू हुई थी। फिर सरकार ने उनकी मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी।

रमेश चंद्र फेफर ने विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि उनके कल्कि अवतार के रूप में में धरती पर मौजूदगी के फलस्वरूप ही पिछले दो सालों में इस देश में अच्छी बारिश हुई है। और सूखा भी नहीं पड़ा। इस से देश को बीस लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।

फेफर ने कहा कि सरकार में कुछ राक्षस हैं जो मुझे परेशान कर रहे हैं। अतः मैं कुपित होकर  इस साल पूरी दुनिया में भीषण सूखा लाऊंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि मैं भगवान विष्णु का दसवां अवतार हूं और मैंने सतयुग में पृथ्वी पर राज किया है।”

अपने आफिस में मात्र 16 दिन उपस्थित रहने के पीछे फेफर का कहना है कि मैं साधना के द्वारा ब्रह्मांडीय चेतना के परिवर्तन में लीन था और यह काम में नौकरी करते हुए नहीं कर सकता था। इस दौरान इनकी सैलरी काट ली गई थी। इसके बाद निगम ने 15 मई, 2018 को इनको नोटिस भी दे दिया था। 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-