@नई दिल्ली (शब्द दूत ब्यूरो) 1 जुलाई । देश में सीमा शुल्क चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा जल्द हो सकता है। सीबीआई ने इस घोटाले में लिप्त तस्करों के कई ठिकानों पर छापे मारकर जरूरी दस्तावेज बरामद कर अपने कब्जे में लिये हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। सूत्रों के अनुसार इस याचिका में 15000 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाया गया था। इस मामले में संदिग्ध फारूक नूरानी तथा कुछ अन्य पर यह आरोप लगाया गया था कि ये तस्कर अवैध रूप से सड़ी और हानिकारक सुपारी मंगाते हैं। यह गिरोह सार्क देशों से आयात दिखाकर छूट लेता है जबकि सड़ी और हानिकारक सुपारी किसी अन्य देश से उनके पास पहुंचती है।
तस्करी और सीमा शुल्क चोरी के मामले में सीबीआई ने इन तस्करों के मुंबई, अहमदाबाद और नागपुर में 19 ठिकानों पर छापे मारे।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


