@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
नया महीना शुरू हो रहा है और नए महीने के साथ ही बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव और नए नियम लागू हो रहे हैं, खासकर प्रमुख सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक और सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए कुछ अहम बदलाव होने वाले हैं।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने एटीएम कैश विथड्रॉल, चेक स्लिप और बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट्स के लिए कुछ बदलाव किए हैं, जो एक जुलाई से लागू हो जाएंगे। एक्सिस बैंक के एसएमएस अलर्ट पर महीने का चार्ज बढ़ने वाला है। इसके अलावा सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफएससी कोड को लेकर अहम अपडेट है।
अब आप बैंक के ब्रांच से बस चार बार फ्री कैश विथड्रॉल कर सकेंगे। इससे ज्यादा के ट्रांजैक्शन पर ग्राहकों पर प्रति ट्रांजैक्शन 15 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लगेगा। वहीं, एटीएम के ट्रांजैक्शन पर भी यही नियम लागू होगा।
बीएसबीडी अकाउंटहोल्डर एक साल में 10 चेक स्लिप ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके इतर अगर किसी कस्टमर को चेक स्लिप की जरूरत पड़ी तो उसे 10 लीफ वाले चेक बुक के लिए 40 रुपये प्लस जीएसटी और 25 लीफ वाली चेक बुक के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी देना होगा। सीनियर सिटीजन की श्रेणी में आने वाले ग्राहकों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
एक्सिस बैंक एसएमएस अलर्ट चार्ज बढ़ा रहा है। हर महीने एक निश्चित पांच रुपये का चार्ज लगाने के बजाय बैंक ने हर एसएमएस अलर्ट पर 25 पैसे (महीने में अधिकतम 25 रुपये तक) लगाने का फैसला किया है। हालांकि, प्रमोशनल टेक्स्ट मैसेज और ओटीपी वाले मैसेज पर यह लागू नहीं होगा।
पूर्ववर्ती सिंडिकेट बैंक की शाखाओं का आईएफएससी कोड एक जुलाई, 2021 से बदल जाएगा क्योंकि यह बैंक केनरा बैंक के साथ मर्ज हो गया है। एक जुलाई से ग्राहकों को एनईएफटी/आरटीजीएस/आईएमपीएस के जरिये फंड लेने के लिए नए केनरा आईएफएससी का इस्तेमाल करना होगा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

