@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने स्पेशल पुलिस अधिकारी (एसपीओ) और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। रात को आतंकी एसपीओ के घर में घुसे और उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। इस घटना में एसपीओ की बेटी भी घायल हुई है। पुलिस के मुताबिक, हमले में अवंतीपुरा के फैयाज अहमद और उनकी पत्नी की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल बेटी का इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि बीती रात 11 बजे आतंकी जबरन उनके घर में घुसे और परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चोटों के कारण एसपीओ और उनकी पत्नी राजा बेगम की मौत हो गई जबकि उनकी बेटी राफिया का इलाज चल रहा है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal