@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
जम्मू हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के जोरदार धमाका हुआ। सूत्रों का कहना है कि विस्फोट भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित दोहरे उपयोग वाले हवाई अड्डे के एक हिस्से में हुआ था। बम निरोधक दस्ते की एक टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है।
जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका हुआ है। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को पहुंची तो तुरंत पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और अपनी जांच शुरू कर दी। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि धमाका कैसे हुआ। सूत्रों के मुताबिक आज तड़के 2 बजे वायु सेना तकनीकी हवाई अड्डे, सतवारी जम्मू के अंदर एक विस्फोट विस्फोट हुआ। कम तीव्रता वाले इन धमाकों में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
एयरपोर्ट के अंदर धमाके की आवाज की जांच आतंकी घटना के एंगल से भी की जाने की खबर है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal