@विनोद भगत
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे की फिल्म प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक आज मैक्स प्लेयर पर रिलीज हो रही है। मनोज शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म एक इलेक्ट्रीशियन और एक लड़की के बीच प्रेम और जीवन की विषमताओं की कहानी है।
फिल्म में कामेडी के माध्यम से जीवन की गंभीरता को बखूबी दर्शाया गया है। नायक की भूमिका में हेमंत पांडे अपने चिरपरिचित अंदाज में इस फिल्म में नजर आयेंगे। ऋषिता भट्ट फिल्म की नायिका है। संजय मिश्रा, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी के अभिनय से सजी इस फिल्म में एक संदेश देने का प्रयास किया गया। आम जीवन में किस तरह की दुश्वारियां होती है उनका चित्रण इस फिल्म की कहानी से आम आदमी को जोड़ता है। आज रिलीज हो रही यह फिल्म दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में पूरी तरह सफल हो सकती है।
हेमंत पांडे ने शब्द दूत से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म को देखकर दर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ समाज में यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि व्यक्ति सपने तो देखता है लेकिन उन सपनों को पूरा करने के लिए जीवन में किस तरह बदलाव आता है। :



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal