कमलापुर । हाथी को समझदार जानवर यूं ही नहीं कहते। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली इलाके में हाथी का हैंडपंप खुद चलाकर पानी पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गढ़चिरौली जिले के कमलापुर हाथी शिविर में हुई इस घटना का वीडियो एक वन अधिकारी ने शेयर किया है। रूपा नामक इस हाथी के बारे अधिकारियों ने कहा कि हाथियों के पानी पीने के लिए तालाब है लेकिन हाथी रूपा को पानी पीने के लिए हैंडपंप का इस्तेमाल करने की आदत है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी हैंडपंप के पास आया और सूंड से हैंडपंप चलाने लगा। पानी आने के बाद उसने हैंडपंप चलाना रोका और मजे से पानी पीने लगा। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal