मिजोरम के सबसे बड़े परिवार के मुखिया के निधन के 36 घंटे बाद भी परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है।
बता दें कि 76 वर्ष के जिओना चाना का परसों यानि 36 घंटे पहले निधन हो गया था। उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित भी कर दिया था। पर 38 पत्नियों और 89 बच्चों वाले जिओना चाना के मृत शरीर को लेकर परिवार के लोगों और मित्रों का कहना है कि उनका शरीर अभी गर्म है और उनकी धड़कन वापस लौट कर आयेगी। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal