Breaking News

रेलवे प्लेटफॉर्म टिकट महंगा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन समेत इन जगहों पर चुकाने होंगे ज्यादा दाम

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिविजन के आठ बड़े रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री दोबारा शुरू कर दी है। इन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 30 रुपये रखी गई है। रेलवे अधिकारियों ने कहा है कि स्टेशन पर ज्यादा भीड़भाड़ न हो, इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट महंगा किया गया है।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अलावा हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट महंगा मिलेगा। उत्तर रेलवे के जनरल मैनेजर आशुतोष गंगल ने कहा है कि अन्य रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत पर फैसला मांग के अनुसार किया जाएगा।

फिलहाल दिल्ली डिविजन के इन स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाए गए हैं। गौरतलब है कि ज्यादातर राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर में केस काफी कम हो गए हैं। दिल्ली में तो कोरोना के केस 200 के करीब आ गए हैं। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों को देखते हुए भी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने की संभावना है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-