मुकुल रॉय भाजपा को छोड़ टीएमसी में वापस लौट गए हैं। पिछले कई दिनों से चल रही अटकलों को विराम देते हुए आखिर उन्होंने घर वापसी कर ही ली। मुकुल रॉय दोपहर 3 बजे के करीब अपने घर से सीधे तृणमूल भवन पहुंचे जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले से ही मौजूद थीं। पीछे से हाल ही में पार्टी के महासचिव बने अभिषेक बनर्जी भी पहुंच गए। वहां ममता बनर्जी और मुकुल रॉय की लंबी बातचीत हुई।
मुकुल रॉय अपने बेटे शुभ्रांशु के साथ अपनी ‘पुरानी पार्टी’ के मुख्यालय पहुंचे। तृणमूल भवन पहुंचने के बाद रॉय सबसे पहले बिल्डिंग के अपने उस पुराने कमरे में गए जो उन्होंने 2017 में छोड़ा और फिर बीजेपी ज्वॉइन की थी। एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे, पिछले कुछ दिनों से उन्होंने बीजेपी से दूरी बना रखी थी।
मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी अपने कालीघाट स्थित आवास से रवाना हुई, यहां पूर्वी मेट्रोपॉलिटन बाईपास के निकट तृणमूल कांग्रेस भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया “तृणमूल भवन।”

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
