@शब्द दूत ब्यूरो
योग गुरु बाबा रामदेव ने पलटी मारते हुए केंद्र के टीकाकरण अभियान की सराहना की है। बाबा रामदेव ने सभी से टीकाकरण कराने का आग्रह करते हुए कहा कि वह भी जल्द ही वैक्सीन लगवाएंगे।
उन्होंने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी वयस्कों के लिए कोविड-19 टीकाकरण अभियान की घोषणा और 21 जून से वयस्कों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में कोविड के टीके लगाने की घोषणा से भारत में कोविड के समूल नाश करने की प्रक्रिया को बढ़ावा मिलेगा।
टीकाकरण अभियान की सराहना करते हुए योगगुरु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जून से प्रत्येक नागरिक को मुफ्त में टीकाकरण करने की ऐतिहासिक घोषणा की है। सभी को टीका लगवाना चाहिए। साथ ही, लोगों को योग और आयुर्वेद का अभ्यास करना चाहिए जो बीमारी के खिलाफ एक सुरक्षा कवच तैयार करेगा।
बाबा रामदेव ने कहा कि हम किसी भी संगठन के साथ दुश्मनी नहीं कर सकते और सभी डॉक्टर इस धरती पर भगवान द्वारा भेजे गए दूत हैं। उन्होंने कहा कि मनमानी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि स्टोर खोलने पड़े ताकि कम दाम में दवा मिल सके। उन्होंने एलोपैथी और आयुर्वेद पर विवाद के बाद कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि एलोपैथी आपातकालीन मामलों और सर्जरी के मामले में बेहतर है लेकिन आयुर्वेद भी कई रोगों का इलाज करता है।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal