@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
केंद्र ने देश के प्रमुख कोविड-19 वैक्सीन निर्माताओं में से एक भारत बायोटेक के हैदराबाद कैंपस की सुरक्षा का जिम्मा सीआईएसएफ कमांडो को सौंपा है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के शमीरपेट क्षेत्र में जीनोम वैली स्थित कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस और प्लांट की सुरक्षा अर्धसैनिक बल सीआईएसएफ के 64 सशस्त्र कर्मियों की एक टीम द्वारा किया जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में इस कैंपस की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को तैनात करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इसके बाद फोर्स ने सर्वेक्षण किया।
एक अधिकारी ने कहा कि जब देश की चिकित्सा और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो यह एक महत्वपूर्ण संगठन है और इसे स्पष्ट रूप से विभिन्न विरोधी तत्वों से आतंकवादी खतरा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, सीआईएसएफ को भारत बायोटेक की हैदराबाद इकाई की सुरक्षा का काम सौंपा गया है।”
सीआईएसएफ के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल और मुख्य प्रवक्ता अनिल पांडेय ने बताया कि फोर्स को 14 जून को वहां की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा। बता दें कि भारत बायोटेक कोविड-19 रोधी कोवैक्सीन टीके तैयार करती है।