नई दिल्ली। कांग्रेस में उत्तर भारत के बड़े चेहरे और राहुल और प्रियंका गांधी के करीबी रहे जितिन प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी मुख्यालय में उन्होंने पीयूष गोयल और अनिल बलूनी की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। जितिन प्रसाद पिछले काफी समय से कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। बीजेपी में शामिल होने से पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका माना जा रहा हैै।
कयास लगाये जा रहे हैं कि अभी और भी कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। बीजेपी की रणनीति हमेशा से ऐसी रही है कि चुनावों से पहले विपक्षी दलों को कमजोर किया जाए और उनके बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल किया जाए। गौरतलब है कि अगले साल के आरंभ में ही यूपी में चुनाव होने वाले है। जितिन प्रसाद यूपी के शाहजहांपुर से राजनीति के माहिल खिलाड़ी माने जाते हैं।