जम्मू । आज शाम माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में स्थित कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक यह आग लग गई। आग लगने के स्थान से प्राकृतिक गुफा की दूरी तकरीबन सौ मीटर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें भैरो घाटी तक दिख रही हैं।
इस आग में इमारत को काफी क्षति पहुंची है। आग शाम करीब 4.15 बजे लगी और शाम 5 बजे तक इस पर काबू पा लिया गया।