@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
मुंबई के प्रसिद्ध पांच सितारा होटल हयात रीजेंसी को बंद करना पड़ा है। होटल प्रशासन ने कहा कि फंड का अभाव होने के चलते इसे बंद करने का निर्णय लिया गया है। होटल के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं।
मुंबई एयरपोर्ट के करीब स्थित हयात रीजेंसी का स्वामित्व एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड के पास है। होटल के महाप्रबंधक हरदीप मारवाह ने कहा कि पैरेंट फर्म ने संचालन के लिए पैसे नहीं भेजे थे।
मारवाह ने नोटिस में लिखा, “होटल के सभी ऑन-रोल कर्मचारियों को सूचित किया जाता है कि हयात रीजेंसी मुंबई के एशियन होटल्स (वेस्ट) लिमिटेड के पास कर्मचारियों को सैलरी देने व होटल के संचालन के लिए कोई धनराशि नहीं आ रही है। परिणामस्वरूप, तत्काल प्रभाव से सभी कार्यों को अस्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। होटल अगली सूचना तक बंद रहेगा।”
जनवरी 2020 में देश में कोरोना महामारी के दस्तक देने के बाद से होटलों की हालत खराब है। पर्यटन मंदी और व्यापार मंदी के बीच यात्रा ना के बराबर हो गई है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल लगे देशव्यापी लॉकडाउन ने होटल व्यापार पर बुरा असर डाला था। इससे बाहर निकलने के बाद तमाम होटल संभल ही पाए थे कि कोरोना की दूसरी लहर ने फिर वैसी ही स्थिति पैदा कर दी।