Breaking News

सीरम इंस्टीट्यूट को स्पूतनिक V वैक्सीन बनाने के लिए मिली प्रारंभिक मंजूरी

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अदार पूनावाला की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को देश के दवा नियामक (डीसीजीआई) से रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक V बनाने की अनुमति मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर इसका निर्माण करेगी।दरअसल कंपनी ने वैक्सीन के परीक्षण, विश्लेषण और निर्माण के लिए डीसीजीआई के पास आवेदन किया था।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि “हमें स्पूतनिक V के लिए प्राथमिक मंजूरी मिल गई है लेकिन असल मायने में इस वैक्सीन के निर्माण में अभी कुछ और महीने लगेंगे। इस दौरान हमारा फोकस कोविशील्ड और कोवोवैक्स पर ही होगा।” कोरोना के टीके कोविशील्ड का निर्माण अदार पूनावाला की कंपनी ही कर रही है।

बता दें कि भारत में कोविशील्ड के अलावा भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और रूस की स्पूतनिक V को भी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अभी तक स्पूतनिक वी का निर्माण डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेटरीज द्वारा किया जा रहा है। यह वैक्सीन 65 से ज्यादा देशों में पंजीकृत है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

“रेप पीड़िता ने खुद ही मुसीबत को आमंत्रित किया” अदालत ने यह कहते हुए रेप आरोपी को जमानत दे दी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अप्रैल 2025) इलाहाबाद हाई कोर्ट में बलात्कार …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
19:37