पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सांसद मुकुल रॉय के बेटे शुभ्रांशु रॉय ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दी है और कहा है कि पार्टी ममता सरकार की आलोचना करना बंद करे। उनकी इस नसीहत के बाद अब ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या बंगाल बीजेपी में चुनावी हार के बाद पार्टी में असंतोष है?
शुभ्रांशु रॉय ने फेसबुक पर लिखा, “लोगों के समर्थन से आई सरकार की आलोचना करने से पहले आत्ममंथन करने की जरूरत है। चुनी हुई सरकार की आलोचना करना बंद करें और आत्मनिरीक्षण करें।”
शुभ्रांशु रॉय भी साल 2019 में टीएमसी छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। हाल ही में हुए विधान सभा चुनावों में उन्होंने बिजपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन जीत नहीं सके।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
