@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने देश में कोरोना गाइडलाइंस के निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दे दिया है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के मामलों में कमी आ रही है लेकिन एहतियात के तौर पर गृह मंत्रालय अभी कोई कोताही नहीं बरतने के पक्ष में है।
दक्षिण और पूर्वोत्तर के राज्यों को छोड़कर पूरे देश में कोरोना की रफ्तार कम हुई है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा कि जिन क्षेत्रों में ज्यादा मामले हैं वहां कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करायें। और सभी संभव उपाय किए जाये जिससे इस पर नियंत्रण लगाने में कामयाबी मिले। केन्द्र की चिंता इस बात की भी है कि कोरोना के मामले कम जरुर हो रहे हैं लेकिन अस्पतालों में उपचार के भर्ती मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal


