नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग उठने लगी है और यह मांग चिकित्सकों के संगठन आईएमए की ओर से की गई है। एलोपैथी चिकित्सकों के बारे में अपने बयान पर रामदेव अब घिरते नजर आ रहे हैं।

आईएमए ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र लिखा है। आईएमए ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, “वैक्सीनेशन पर पतंजलि के मालिक रामदेव के गलत सूचनाएं देने वाले अभियान को रोका जाना चाहिए। जैसा कि एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए। रामदेव ने आखिर ऐसा कैसे कह दिया। इसके लिए रामदेव पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए।”