@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
सोशल मीडिया साइट ट्विटर और फेसबुक पर भारत में नियम पालन की सख्तियों को लागू करने के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दो दिनों से इन दोनों से दूरी बना ली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट की थी उसके बाद से उन्होंने इन दोनों साइट्स पर कोई पोस्ट नहीं की जा रही है। हालांकि फेसबुक ने
बता दें कि फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम को सरकार ने फरवरी में कुछ नियमों का पालन करने का निर्देश दिया। फेसबुक ने अपनी सफाई दे दी है। फेसबुक ने नए डिजिटल नियमों की समय सीमा के समाप्त होने से पहले ही प्रतिक्रिया दे दी हैै। फेसबुक ने कहा कि वो कंटेंट को रेगुलेट करने के लिए सरकार के नए नियमों को निश्चित रूप से फॉलो करेगा। कंपनी ने कहा है कि, ‘हमारा लक्ष्य आईटी नियमों के प्रावधानों का पालन करना और कुछ मुद्दों पर चर्चा करना जारी रखना है, जिन्हें सरकार के साथ और अधिक जुड़ाव की आवश्यकता है। ‘ फेसबुक के अलावा ट्विटर और इंस्टाग्राम ने अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिसके भारत सरकार द्वारा दो दिन में ब्लॉक किए जाने के आसार लग रहे हैं।