@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
दवा निर्माता कंपनी रोश इंडिया (Roche) ने भारत में कोविड-19 के खिलाफ अपनी पहली एंटीबॉडी कॉकटेल के पहले बैच की लॉचिंग की घोषणा की है। एंटीबॉडी कॉकटेल की कीमत प्रति डोज ₹ 59,750 है। गौरतलब है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे तब उन्हें रोश एंटीबॉडी कॉकटेल ही दी गई थी।
कंपनी के अनुसार, ‘1200 मिलीग्राम की हर डोज में कैसिरीवीमैब की 600 मिलीग्राम और इमडीवीमैब की 600 मिलीग्राम डोज शामिल है। हर डोज की कीमत ₹ 59,750 है। मल्टीडोज पैक की अधिकतम खुदरा कीमत 1,19,500′ निर्धारित है। हर पैक से दो मरीजों का इलाज किया जा सकता है।’ भारत में इस दवा का विक्रय सिप्ला (Cipla) द्वारा किया जाएगा और इसका दूसरा बैच जून माह के मध्य में उपलब्ध होने की संभावना है।
सिप्ला और रोश की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘एंटीबॉडी कॉकटेल का पहला बैच अब भारत में उपलब्ध है और दूसरा बैच जून माह के मध्य में उपलब्ध होगा। इसके एक लाख पैक से कुल मिलाकर दो लाख मरीज लाभान्वित होंगे।’ यह दवा देश के शीर्ष अस्पतालों और कोविड ट्रीटमेंट सेंटरों में उपलब्ध रहेगी।
द सेंट्रल ड्रग स्टेंडर्ड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन ने हाल ही में भारत में एंटीबॉडी कॉकटेल के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दी है। अमेरिका और कई यूरोपीय देशों में भी इसे यह मंजूरी मिली हुई है। रोश फार्मा इंडीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी. सिम्पसन एमेनुअल ने कहा, ‘रोश कोरोना महामारी के खिलाफ दूसरी लहर को कम करने और जान बचाने के लिए हो रहे प्रयासों को लेकर प्रतिबद्ध है। हमें उम्मीद है कि एंटीबॉडी कॉकटेल से भारत में कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में कमी की जा सकेगी। इससे हेल्थकेयर सिस्टम पर से दबाव घटेगा और गंभीर खतरे वाले मरीजों के इलाज में इसकी अहम भूमिका रहेगी।’

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal