@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फ्रंटलाइन डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कोरोना पर चर्चा करते वक्त भावुक हो गए थे। इस पर कई लोगों ने उनकी भावुकता की हंसी उड़ाई और आलोचना की। इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रिएक्शन दिया है।
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा,”आंसू चाहे असली थे या नकली, आप चाहे तो उसका टियर डिटेक्टर टेस्ट करवा लो या उस भावुक इंटेलीजेंस को स्वीकार कर लो और किसी अन्य के दुखों या चिंता से स्टैमिना लेने वाला शख्स जानता है कि दर्द बर्दाश्त करने लायक नहीं होता है। अगर को दर्द शेयर करता है, तो वह इससे छुटकारा चाह रहा होता है।”
कंगना रनौत ने आगे लिखा,”ये आंसू अनजानी घटना के लिए या सोची समझी कोशिश थी, ये कैसे मायने रखता है? क्या ये मायने रखना चाहिए? कुछ लोगों को हर समाधान के लिए समस्या लगती है। प्रधानमंत्री मैं आपके आंसुओं को स्वीकार करती हूं। जय हिंद.” इसके साथ ही उन्होंने भारतीयों को नसीहत भी दी है। कंगना रनौत ने आगे लिखा,”प्रिय भारतीय हर आशीर्वाद को समस्या मत बनाइए। अपना एटिट्यूड और विचार खुद तय करें।”

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal