@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
बीजेपी ने एनडीए सरकार के सात साल पूरे होने पर कोई कार्यक्रम नहीं करने का निर्णय किया है। सूत्रों का कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य इकाइयों को पत्र लिख कर ये निर्देश दिया है। नड्डा ने 30 मई को एनडीए के सात साल पूरे होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं से सेवा कार्य करने का आह्वान किया है।
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी में कई परिवार तबाह हुए हैं। जिन बच्चों के माता-पिता नहीं रहे, उनके लिए बीजेपी के शासन वाली राज्य सरकारें योजनाएं शुरू करें। इस बारे में दिशा-निर्देश जल्द ही दिए जाएंगे। 30 मई को सात साल पूरे होने के मौके पर देश भर में ऐसी योजनाएं शुरू की जाएं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal