@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारतीय वायु सेना का मिग 21 फ़ाइटर प्लेन पंजाब के मोगा जिले के गांव लंगियाना के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। प्लेन ने राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से उड़ान भरी थी लेकिन पंजाब आते ही क्रैश कर गया। गांव के रिहायशी इलाकों से दूर खेतों में विमान गिरा। वहीं पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। उनका शव खेतों में पड़ा था। ये दुर्घटना बीती रात हुई। वायु सेना की तरफ से भी इसकी पुष्टि की गई है। वायु सेना ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के सूरतगढ़ एयरबेस से पायलट अभिनव चौधरी ने जगराओं के पास पड़ते इनायतपुरा के लिए उड़ान भरी थी। प्रैक्टिस के लिए गए पायलट अभिनव चौधरी ने जब इनायतपुरा से वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी तो मोगा के गांव लंगेआना के पास आकर उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि प्लेन गांव के घरों से महज़ 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। इस कारण गांव में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal