हैदराबाद की एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बड़ी मल्टीनेशनल टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने सालाना दो करोड़ रुपये पैकेज वाली नौकरी का ऑफर दिया है। इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर का नाम दीप्ति नारकुटी है। उन्हें माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, ग्रेड 2 की नौकरी मिली है।
दीप्ति अब अमेरिका के सिएटल में स्थित कंपनी के मुख्यालय में काम करेंगी। दीप्ति ने यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा से कंप्यूटर में मास्टर्स किया है। वह उन 300 लोगों में से एक हैं, जिन्हें माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जॉब का ऑफर दिया गया है। लेकिन, जिन भी लोगों को सेलेक्ट किया गया था, उन सभी से सबसे ज्यादा पैकेज दीप्ति को मिला है।
दीप्ति को पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान ही कई बड़ी कंपनियों से जॉब के ऑफर मिल रहे थे। उन्हें अमेजॉन और गोल्डमैन सैक्स जैसी कंपनियों ने भी जॉब ऑफर की थी। फिलहाल, दीप्ति ने 17 मई से माइक्रोसॉफ्ट में काम करना शुरू कर दिया है।
इससे पहले वह जेपी मॉर्गन में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद भी काम कर रही थीं। उन्होंने टेक्नोलॉजी में बैचलर्स करने के बाद इस बैंक को ज्वाइन किया था। उन्होंने हैदराबाद के ओस्मानिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन किया।उनके पिता हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट में फॉरेंसिक एक्सपर्ट हैं।