Breaking News

कड़वा सच: कफन बनाने का काम हुआ दोगुना, दिन-रात चल रही हैं मशीनें, चार राज्यों में हो रही है आपूर्ति

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

देशभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं कोरोना से मरनेवाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इधर, इस कोरोना काल में कफन बनाने के कारोबार में तेजी देखने को मिल रही है।

बिहार के गया जिले के मानपुर प्रखंड के पटवा टोली मोहल्ले में बड़े पैमाने पर कफन और पितांबरी का निर्माण हो रहा है। कफन बनाने के काम में 15 से 20 परिवार लगातार दिन-रात लगे हुए हैं। लोगों का कहना है पूर्व में मांग बहुत कम थी लेकिन अब कोरोना के कारण मौतों के आंकड़ों में हुई वृद्धि के बाद यह मांग दोगुनी हो गई है।

गया के मानपुर का पटवाटोली ‘बिहार का मैनचेस्टर’ के रूप में विख्यात रहा है। मानपुर के पटवाटोली में 10 हजार से भी ज्यादा पावरलूम मशीने लगी हुई हैं जो मुख्य रूप से चादर और गमछा बनाने का कार्य करती हैं। इनके बनाए गमछा और चादर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित देश के कई राज्यों में निर्यात होते हैं।

लेकिन अब पावरलूम बंद पड़े हैं। कोरोना के कारण ना तो व्यापारी यहां चादर गमछा खरीदने आ रहे हैं और ना ही यहां इनका निर्माण हो रहा है। यहां की अधिकतर मशीनें बंद है और पूरा मोहल्ला सुनसान पड़ा हुआ है। लेकिन इसी पटवाटोली के 15 से 20 घर ऐसे हैं जहां पावरलूम की मशीनें चालू हैं। इन मशीनों पर चादर, गमछा के बजाय अब कफन बनाया जा रहा है।

कफन बनाने वाले पटवा टोला मुहल्ला निवासी चंदन प्रसाद पटवा कहते हैं कि कोरोना के कारण गमछा और चादर बनाने का काम बंद पड़ गया। मांग भी नहीं थी। ऐसे में जीवकोपार्जन की समस्या उत्पन्न हो गई थी लेकिन विगत कई महीनों से कफन की मांग बढ़ गई है। ऐसे में हमारा पूरा परिवार कफन बनाने में दिन-रात लगा हुआ है। लगातार हम लोग 15 घंटे तक मेहनत कर रहे हैं। व्यापारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर कफन की मांग की जा रही है।

पटवा कहते हैं, ‘कफन बनाने से मिले पैसों से हमारे घर की जीविका चल रही है।’ उन्होंने बताया कि पहले तो 15 से 20 हजार पीस कफन हम लोग बनाते थे लेकिन अब 40 से 50 हजार पीस बना रहे हैं। लगातार कफन की डिमांड बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि हम लोग छोटे व्यवसायी हैं, इसलिए अपने हाथों से कफन बनाते हैं जबकि बड़े व्यवसायी पावरलूम का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके द्वारा बड़े पैमाने पर कफन बनाने का कार्य किया जा रहा है।

स्थानीय निवासी द्वारिका प्रसाद पटवा बताते हैं कि कभी इस क्षेत्र में गमछा और चादर बनाने के लिए पावर लूम की मशीनें चलती थीं। पटवा मोहल्ले को आईआईटी गांव के रूप में भी जाना जाता था। लेकिन कोरोना के कारण परीक्षाएं बंद है। गमछा चादर बनाने का काम भी ना के बराबर है लेकिन आसपास के राज्यों एवं बिहार के कई जिलों से कफ़न बनाने की मांग बढ़ती जा रही है।

पटवा मोहल्ले के 15 से 20 परिवार कफन बनाने का कार्य दिन-रात कर रहे हैं। कफन पर रामनाम लिखा जाता है। बंगाल भेजने वाले कफन पर बंगाली भाषा में रामनाम लिखते हैं और इसके बाद उसे भेज देते हैं। बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल तक पटवा टोली के कफन का निर्यात हो रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-