नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
ईद उल फितर के मौके पर पुंछ रावलकोट सीमा और मेंढर हॉटस्पाट चैक पोस्ट पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाईयों का आदान प्रदान किया।
On the occasion of Eid-ul-Fitr, Indian Army exchanged sweets with Pakistan Army at LOC at Poonch-Rawlakot and Mendhar-Hotspring check posts: White Knight Corps, Indian Army pic.twitter.com/yhL6zz31Fi
— ANI (@ANI) May 13, 2021
बता दें कि छह साल पहले पाकिस्तान ने अटारी में वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ की तरफ से मिठाई लेने से इनकार कर दिया था।
उस साल क्या हुआ था
अमृतसर सेक्टर के तत्कालीन डीआईजी एमएफ फारुकी ने कहा था कि हर ईद पर हम अपने पड़ोसी मुल्क को मिठाई देते हैं। इस बार भी मिठाई देने के लिए हमने पाकिस्तानी अफसरों के साथ बात की। लेकिन उनकी ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पाॅन्स नहीं मिला। उन्होंने हमारी पेशकश ठुकरा दी। जबकि हम बॉर्डर पर अमन चाहते हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब दोनों देशों के जवानों ने ईद के मौके पर एक दूसरे को मिठाई का आदान प्रदान नहीं किया था।