@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
कोरोना वायरस महामारी की वजह से चारों ओर लोग परेशान हैं, कोई पैसों के लिए तो कोई इलाज और दवा के लिए। ऐसी स्थिति में सबसे ज्यादा गरीब लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में तमिलनाडु में रहने वाले एक बच्चे ने अपनी साइकिल खरीदने के लिए बचाए गए पैसों को मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करके लोगों का दिल जीत लिया है।
तमिलनाडु में रहने वाले इस छोटे बच्चे हरीश ने अपने पिता इलंगोवन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 1000 रुपये दान किए हैं। मदद राशि के साथ ही उसने अपने हाथ से लिखा हुए एक नोट भेजा, जिसमें उसने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से लोगों की मदद करने के लिए कहा है।
बता दें कि ये बच्चा जिसका नाम हरीश वर्मन है, ये कक्षा दो में पढ़ता है और मदुरै के अरप्पलयम कस्बे का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने लिए एक नई साइकिल खरीदना चाहता था लेकिन, कोरोना संकट को देखते हुए उसे साइकिल लेने का इरादा छोड़ दिया और उन पैसों से लोगों की मदद करने का फैसला किया।
छोटे बच्चे के इस कदम के बाद मदुरै उत्तर के विधायक के थलपति और पार्टी के पदाधिकारियों ने बच्चे को एक नई नीले और लाल रंग की साइकिल देकर खुश कर दिया। इसके अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हरीश से फोन पर बात भी की और उसे बधाई दी।