@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
भारत में कोरोना महामारी ने तबाही मचा रखी है। बीते एक पखवाड़े से देश में 3 लाख से ज्यादा कोरोना केस रोजाना सामने आ रहे हैं। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने भारत में फैलने वाले कोविड-19 वैरिएंट को लेकर चौंका देने वाला बयान दिया है। डब्लूएचओ ने कहा कि भारत में फैल रहा कोरोना वैरिएंट संक्रामक प्रतीत हो रहा है। इतना ही नहीं इसे “चिंता का विषय” श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।
डब्लूएचओ ने कहा कि कोविड-19 का B.1.617 वैरिएंट पहली बार भारत में पिछले अक्टूबर में पाया गया था। यह वैरिएंट वायरस के ओरिजिनल वैरिएंट की तुलना में अधिक आसानी से फैल रहा है और संभवतः वैक्सीन के प्रति इसकी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा है।
कोविड-19 पर काम कर रही डब्ल्यूएचओ की वैज्ञानिक मारिया वान केरकोव ने कहा कि कोरोना का B.1.617 वैरिएंट का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, इसकी जानकारी उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा, “हम इसे वैश्विक स्तर पर चिंता का विषय के रूप में वर्गीकृत कर रहे हैं, डब्ल्यूएचओ के कोविड-19 पर होने वाली साप्ताहिक मीटिंग में इसके संबंध में और अपडेट दिया जाएगा।”

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal