@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए हटा दिया गया है। उनके अकाउंट को पहले ट्विटर द्वारा सस्पेंड किए जाने की खबर आई थी। ट्विटर के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंगना के अकाउंट को हमेशा के लिए हटा दिया है, यह कदम उनके अकाउंट से बार-बार ट्विटर के नियमों का उल्लंघन किए जाने पर उठाया गया है।
माना जा रहा है कि उनके अकाउंट के खिलाफ यह एक्शन बंगाल चुनाव नतीजों पर उनके कई विवादित ट्वीट के बाद लिया गया है। उनके ट्वीट से ऐसा आभास हो रहा था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘2000 के शुरुआती सालों की तरह’ ‘विराट रूप लेकर’ ममता बनर्जी को ‘काबू’ करने का आग्रह कर रही थीं। उनके इस ट्वीट पर विवाद पैदा हुआ और उनके अकाउंट के खिलाफ एक्शन लेने की मांग हुई।
कंगना ट्विटर पर काफी एक्टिव रही हैं और हर मुद्दे पर बयान देने के लिए जानी जाती हैं। कई मुद्दों पर विवादित बयानबाजी के लिए उनकी काफी आलोचना भी हुई है। खासकर वो महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर अपने बयानों को लेकर महीनों तक चर्चा में रही थीं। हाल ही में उन्होंने घोषणा की थी कि वो जल्द ही ट्विटर के भारतीय विकल्प ‘कू’ पर शिफ्ट करने वाली हैं।

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal