@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
ब्रिटेन कोरोना वायरस की सुनामी से जूझ रहे भारत की मदद के लिए जीवनरक्षक उपकरण भेजेगा। उसने कोरोना से जंग में हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि भारत के लिए वेंटिलेटर और ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर जल्द ही रवाना होंगे। भारत के अनुरोध के बाद ब्रिटेन ने सहायता का यह कदम उठाया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने कहा कि राहत का पहला पैकेज मंगलवार तक दिल्ली पहुंच जाएगा। इसके बाद कई और चरण में राहत सामग्री भारत आएगी।


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal