भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के दाम सरकारी और निजी क्षेत्र के लिए तय कर दिये हैं। सरकार को यह वैक्सीन 600 रूपये और निजी अस्पतालों को 1200 रूपये में मिलेगी। साथ ही कुल वैक्सीन उत्पादन का 50 प्रतिशत राज्य सरकारों के लिये आरक्षित रहेगा।
Bharat Biotech – COVAXIN® Announcement pic.twitter.com/cKvmFPfKlr
— BharatBiotech (@BharatBiotech) April 24, 2021
भारत बायोटेक की ओर से कहा गया है कि कोवैक्सीन का निर्यात 15 से 20 डॉलर प्रति डोज की दर से विदेशों को भी निर्यात की जायेगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal



