Breaking News

रेस्तरां, मेट्रो-बस 50 प्रतिशत क्षमता से चलेंगे, शादी में अधिकतम 50 लोग

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पाबंदियों की लंबी फेहरिस्त जारी की है। ये पाबंदियां 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी। दिल्ली में सभी तरह की सामाजिक, राजनीतिक, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट, अकादमी, सांस्कृतिक, धार्मिक, त्योहार संबंधी जमावड़ों पर रोक लगाई गई है। सभी स्विमिंग पूल बंद किए गए हैं। केवल वह स्विमिंग पूल खुले रहेंगे, जहां पर स्पोर्ट्स पर्सन नेशनल और इंटरनेशनल इवेंट के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं।

अंतिम संस्कार में अब अधिकतम 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे। शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। रेस्टोरेंट और बार भी अब अपने सिटिंग कैपेसिटी के 50 फ़ीसदी पर काम करेंगे।

मेट्रो में भी एक कोच में सिटिंग कैपेसिटी के 50 प्रतिशत ही लोग यात्रा कर सकेंगे। बसों में भी एक समय मे 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही यात्री यात्रा कर सकेंगे।
स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने की इजाजत होगी लेकिन बिना दर्शकों के। सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही चलेंगे। सभी स्कूल कॉलेज शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

ऑनलाइन क्लास को बढ़ावा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार के सभी दफ्तर, ऑटोनोमस बॉडी, पीएसयू, कॉरपोरेशन और लोकल बॉडी में ग्रेड -1 या इसके बराबर के अधिकारी अपनी 100 प्रतिशत क्षमता पर काम करेंगे, जबकि बाकी स्टाफ 50% क्षमता के साथ काम करेगा। हालांकि स्वास्थ्य विभाग पुलिस,होमगार्ड सिविल डिफेंस, फायर और इमरजेंसी या जिला प्रशासन के लोग बिना किसी पाबंदी के काम करते रहेंगे।

प्राइवेट दफ्तरों और ऑर्गेनाइजेशन को सलाह दी गई है कि वह अलग-अलग टाइमिंग पर अपने कर्मचारियों को बुलाएं जिससे सारा स्टाफ एक समय पर ऑफिस में इक्कठा ना हो। वर्क फ्रॉम होम जितना हो सके उतना किया जाए। हवाई जहाज से महाराष्ट्र से दिल्ली आने वाले सभी यात्रियों को दिल्ली में एंट्री के लिए 72 घंटे तक पुरानी नेगेटिव आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट दिखानी होगी। जो लोग महाराष्ट्र से बिना नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट के आएंगे उनको 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। हालांकि संवैधानिक और सरकार की मशीनरी से जुड़े हुए लोगों को छूट मिलेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत में सोने के दाम बढ़ने में ट्रंप की टैरिफ धमकी का कितना असर?विश्लेषणात्मक रिपोर्ट

🔊 Listen to this @विनोद भगत भारत में सोने की कीमतों में हाल के महीनों …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-