@शब्द दूत ब्यूरो
अररिया। घरवालों से छिपकर भुट्टा भून रहे छह बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना आज दोपहर एक बजे की बताई जा रही है।
अररिया जिले के पलासी ब्लॉक के ग्राम कबैया छह बच्चे एक फूस की झोपड़ी में भुट्टा भून रहे थे। इसी बीच एक चिंगारी से वहाँ आग लग गई जिसमें भा-बहन समेत छह बच्चे जल गये। आग इतनी तेजी से फैली कि बच्चों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। आग में जलते बच्चों का शोर सुनकर जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक वे सभी आग में जिंदा जल गए। घटना में किसी भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई है। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस दर्दनाक घटना में यूनूस का 5 वर्षीय बेटे अशरफ और 3 वर्षीय बेटी गुलनाज, मंजूर का 6 वर्षीय बेटा दिलवर, फारूक का 4 वर्षीय बेटा बरकस, मतीन का पांच वर्षीय बेटा अली हसन और तनवीर का 5 वर्षीय बेटा खुसनिहार शामिल है। घटना को लेकर ग्रामीणाें का कहना है कि खेलने के दौरान घटना घटी है।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal