ऊधमसिंह राठौर
जल संचय दिवस के उपलक्ष्य में प्रभागीय वन अधिकारी हल्द्वानी वन प्रभाग के द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे रामनगर के सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप को बुलाया गया। जिन्होंने आकर सांपो को सुरक्षित पकड़ने व आजाद करने पूर्ण सुरक्षित रेस्क्यू का अभ्यास वन कर्मियों को कराया व स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को साँपो से विशेष प्रकार रूबरू कराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने भी वन विभाग के साथ साथ बढ़ चढ़ कर भाग लिया, रामनगर निवासी चन्द्रसेन कश्यप ने सर्प संरक्षण व रेस्क्यू का उत्तम अभ्यास कराकर वन क्षेत्राधिकारी श्री ललित कुमार जी के नेतृत्व में आयोजित की गई कार्यशाला को सफल बनाया इस अवसर पर सेव दा स्नेक एण्ड वाइल्ड लाइफ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष व सर्पविशेषज्ञ चन्द्रसेन कश्यप, किशन कश्यप, अर्जुन कश्यप, अनुज कश्यप, बिक्की कश्यप व जय चंद्रा, अमन, दिनेश तथा वन विभाग से वन क्षेत्राधिकारी ललित कुमार जी, उप० वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, वन दरोगा पनी राम, मनोहर सिंह फर्त्याल, ललित चन्द्र जोशी, गणेश सिंह धर्मशक्तू, किशोर लाल और वन बीट अधिकारी अमर सिंह गौसिया, हरीश सिंह बरेलिया, नवीन सिंह, हरेंद्र केन्हा, ज्योति आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान चन्द्रसेन कश्यप को नंधौर रेंज, चोरगलिया वन प्रभाग हल्द्वानी द्वारा संमानित किया गया।