जयपुर । एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के पहुंचने पर तहसीलदार ने दरवाजा बंद कर घर के अंदर गैस चूल्हे में बीस लाख रूपये के नोट जला दिये।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीते रोज पिंडवाडा के राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ पकड़ा। उसने टीम को बताया कि वह पिंडवाडा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए यह रिश्वत ले रहा था। जिस पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आज तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन की गिरफ्तारी के लिए उसके घर आयी तो तहसीलदार ने ब्यूरो की टीम को देखते ही सबसे पहले घर का दरवाजा बंद किया और भीतर करीब 15-20 लाख रुपये गैस के चूल्हे पर ही जलाने की कोशिश की।
एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि तहसीलदार को भी अरेस्ट कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया के रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े तहसीलदार कल्पेश जैन ने पिंडवाडा में प्राकृतिक पैदावार आवंला छाल का ठेका दिलवाने के बदले में राजस्व निरीक्षक परबत सिंह के माध्यम से एक लाख रुपये रिश्वत मांगी थी।
जांच दल को घर में प्रवेश के लिए स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इस दौरान तलाशी में तहसीलदार के घर से 50 लाख रूपये बरामद हुए। ब्यूरो की टीम आरोपी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को गिरफ्तार कर लिया है और उसके अन्य ठिकानों पर भी जांच की जायेगी।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
