@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी को चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है। बता दें कि चुनाव से कुछ हफ्ते पहले राज्य के नंदीग्राम की यात्रा के दौरान ममता बनर्जी घायल हो गई थीं। इससे पहले चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने पर कहा था कि यह हमला नहीं है, बल्कि एक हादसा है।
आयोग ने कहा, ‘विवेक सहाय आईपीएस, सुरक्षा निदेशक को उनके पद से हटाया जाए और तत्काल निलंबन में रखा जाए। जेड प्लस प्रोटेक्टी की सुरक्षा के लिए निदेशक सुरक्षा के रूप में अपने प्राथमिक कर्तव्य के निर्वहन में विफल रहने के लिए एक सप्ताह के भीतर उनके खिलाफ आरोप तय किए जाएं।’
आयोग ने रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की, जिसमें मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों की ओर से की गई चूक के बारे में बताया गया।
आयोग ने कहा, ‘सुरक्षा को “ठीक से संभाला नहीं गया” और मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया। ममता बनर्जी, जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है, उन्हें बुलेट प्रूफ कार में यात्रा करनी थी, लेकिन वो नहीं कर रही थीं। उनकी जगह सुरक्षा इंचार्ज बुलेट प्रूफ गाड़ी में बैठे थे।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal