@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पैर की चोट में सुधार होने के बाद वह आज रोड शो करेंगी। उनकी पार्टी टीएमसी ने बताया कि ममता बनर्जी गांधी मूर्ति से हजरा तक व्हीलचेयर रोड शो करेंगी। दोपहर में वह हजरा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी। साथ ही पार्टी ने बताया कि आज उनकी पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। बता दें कि पिछले सप्ताह नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ममता बनर्जी को लगी चोट के बाद वह आज पहली बार लोगों के सामने आ रही हैं।
नंदीग्राम से चुनावी पर्चा भरने के बाद, वह कार के फुटबॉर्ड पर खड़ी होकर मार्केट में लोंगो का अभिनंदन कर रही थीं। तभी भीड़ ने उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके पैर में चोट पहुंची। उसके बाद उन्हें नंदीग्राम से कोलकाता लाया गया, वहां एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया।



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal