Breaking News

एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, पड़ोसियों के मुताबिक आर्थिक तंगी है वजह, पुलिस जांच में जुटी

सुपौल (बिहार) । यहाँ एक दर्दनाक घटना की खबर आई है जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों ने रहस्यमय परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में पति-पत्नी उनकी दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।

मृतकों की पहचान मिश्री लाल साह के अलावा उनकी 45 वर्षीय पत्नी रेणु देवी, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटे के रूप में हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, अब तक खुदकुशी के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी मनोज कुमार के मुताबिक घटना खुदकुशी है या कुछ और यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

पुलिस के मुताबिक  घटना शुक्रवार देर रात की है। बताया जा रहा है कि राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की। 

गांव के एक घर से बदबू आने पर एक शख्स ने गांव के मुखिया मो. तस्लीम को सूचना दी।  सूचना मिलते ही मुखिया सहित अन्य लोग मिश्री लाल के घर में लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो पांच लोगों के शव रस्सी के फंदे से लटक रहे थे।

पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है। हालांकि, अब तक खुदकुशी के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी मनोज कुमार के मुताबिक घटना खुदकुशी है या कुछ और यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। 

गांव वालों की माने तो परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले शनिवार तक इस परिवार के लोगों को देखा गया था। लेकिन उसके बाद से लोगों ने घर के किसी सदस्य को नहीं देखा।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :मिथुन बेदी ने कांग्रेस को अलविदा कहा, भाजपा में हुये शामिल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कांग्रेस नेता महेंद्र बेदी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-