@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने ममता की तस्वीर शेयर कर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि ‘बीजेपी 2 मई, रविवार को बंगाल के लोगों की ताकत को देखने के लिए तैयार हो जाओ।’ बीजेपी ने यहां पर पिछले कुछ महीनों में उग्र तरीके से अपनी कैंपेनिंग तेज की है।
अभिषेक बनर्जी ने ट्विटर पर ममता बनर्जी की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो बाएं पैर में लगे प्लास्टर के साथ नजर आ रही हैं। ममता पर कथित रूप से नंदीग्राम में हमला हुआ था। वो यहां इस महीने होने वाले मतदान के लिए नामांकन भरने गई थीं।
ममता बनर्जी ने कहा था कि नंदीग्राम में उनके साथ कुछ लोगों ने धक्का-मुक्की की। उनके मुताबिक, वो अपनी कार में बैठने जा रही थी, तभी चार-पांच लोगों ने उन्हें उनकी कार की ओर धक्का दिया और उनपर दरवाजा बंद कर दिया। उस वक्त उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।
ममता घटना से प्रभावित नजर आ रही थीं और उन्होने पैर की ओर इशारा कर कहा कि ‘देखो कैसी सूजन आ गई है।’ क्या हमला सुनियोजित था, पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘बिल्कुल, यह साजिश है। उस वक्त मेरे आसपास कोई पुलिसकर्मी नहीं था।’ मुख्यमंत्री नामांकन पत्र भरने के बाद नंदीग्राम में ही रुकने वाली थीं, लेकिन घटना के बाद उन्हें तुरंत 130 किमी दूर कोलकाता के एक अस्पताल में लाया गया।