Breaking News

काशीपुर में अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के 6 सदस्य पकडे , 17 वाहन बरामद

काशीपुर पुलिस ने आज एक अंतर्राजीय वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ कर उनकी निशानदेही पर 17 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता पायी है . पुलिस के इस गुडवर्क की जानकारी आज एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने दी . बीते रोज़ शनिवार के दिन पुलिस टीम मुरादाबाद रोड पर ढेला पल के नजदीक रूटीन चेकिंग कर रही थी .ऐसी दौरान तीन लोग बिना नम्बर की तीन मोटरसाइकिलों पर आ रहे थे पुलिस ने तीनों को रोककर पूछताछ की तो तो वाहन चोरी के गिरोह का रहस्य पुलिस के हाथ लगा . तीनो से पुलिस को पूछताछ की तो उन्होंने अपने नामसोनू पुत्र छोटे लाल, निवासी ग्राम भमरवे का मजरा जिला रामपुर, पिन्टू पुत्र करन निवासी ढकिया गुलाबो, काशीपुर, मौहम्मद फईम उर्फ बत्तू पुत्र मौहम्मद मीर निवासी प्रतापपुर, काशीपुर, विकास सैनी पुत्र जगदीश सैनी निवासी नई बस्ती, लालढांग, रामनगर बताये . पूछताछ में इन तीनों ने स्वीकार किया इन लोगों का एक गिरोह है जो वाहन चोरी का धंधा करता है .और उसी गिरोह के साथ मिलकर ये तीनों मोटरसाईकिलें चुराई गई हैं। इस पर पुलिस ने उन तीनों से सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने काशीपुर, जसपुर, आइटीआई तथा दिल्ली से भी मोेटरसाईकिलों की चोरी की बात कबूली। अभियुक्तगणों की निशानदेही पर 14 मोटर साईकिलों के साथ इनके दो अन्य साथियों पारस पुत्र आनंद बल्लभ निवासी पीरूमदारा, सौल हरीपुरा, रामनगर तथा हारुन पुत्र रईस अहमद निवासी आगा, थाना गंज जिला रामपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त सोनू, पिन्टू, विकास तथा फईम बैंकों के बाहर, साप्ताहिक बाजार एवं शादियों के पार्किंग स्थलों से मोटरसाईकिलों की चोरी करके अपने साथियों मौ. फईम, पारस तथा विकास उर्फ बबलू पाण्डेय के माध्यम से औने-पौने दामों में बेच देते थे।पुलिस टीम में सीओ प्रशिक्षू नरेन्द्र पंत, एसएसआई विनोद जोशी, एसआई-संदीप पिल्ख्वाल, जावेद मलिक, दिनेश बल्लभ, विनोद फर्त्याल, कां.-कुलदीप सिंह, रमेश कांडपाल, शमीम अहमद, जरनैल सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मनोज कोहली, जगमोहन, कृपाल सिंह , गिरीश कांडपाल, कैलाश तोमक्याल तथा महेन्द्र सिंह शामिल थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-