Breaking News

हादसा :रेलवे की इमारत में लगी आग में 9 की मौत, मृतकों में दमकल, पुलिस कर्मी भी शामिल

मौके पर पहुंची ममता बनर्जी

कोलकाता। कोलकाता के स्ट्रैंड रोड स्थित एक बहुमंजिला बिल्डिंग  में आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पर आग पर काबू पा लिया गया है। फायर और इमरजेंसी सर्विस मंत्री सुजीत बासु के अनुसार, मरने वालों में चार फायर फाइटर, दो आरपीएफ जवान और कोलकाता पुलिस का एक एएसआई है। सीएम ममता बनर्जी ने दस दस लाख की अनुग्रह की व पीएमओ ने दो दो लाख की अनुग्रह राशि मृतकों के परिजनों को देने की घोषणा की है। 

जानकारी के मुताबिक शहर के स्ट्रेंड रोड पर स्थित बहुमंजिला न्यू कोयलाघाट इमारत में सोमवार शाम भीषण आग लग गई थी।  इस इमारत में पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी रेलवे के जोनल कार्यालय हैं। आग शाम करीब छह बजकर 10 मिनट पर इमारत की 13वीं मंजिल पर लगी. बिल्डिंग के भूतल पर कंप्यूटरकृत टिकट बुकिंग केंद्र भी है। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम ममता बनर्जी मौके पर पहुंची। सीएम के मुताबिक, फायर फाइटर आग पर काबू पाने के लिए फ्लोर पर चढ़े थे, जहां पर आग लगी थी। उन्होंने लिफ्ट का इस्तेमाल किया। लेकिन जब वे वहाँ पहुंचे तो उनका दम घुटने लगा।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, यह बहुत दुखद है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

कोलकाता पुलिस को आग लगने के बारे में सबसे पहले सोमवार शाम 6.10 बजे सूचित किया गया था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने कहा कि कम से कम 10 दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया था। 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आग का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

विज्ञापन 1
विज्ञापन 2
विज्ञापन 3

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-