नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते रोज देश के जाने-माने अर्थशास्त्री प्रो कौशिक बसु के साथ एक बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं की तरह 1975 में देश में आपात काल लगाने को एक बड़ी भूल बताया। राहुल ने यह भी कहा कि आपातकाल लगाने वाली मेरी दादी ने भी इसे भूल बताया था। राहुल ने पूरी बातचीत अपने ट्वीटर हैंडल पर साझा की है।
LIVE: My interaction with Prof Kaushik Basu @Cornell University https://t.co/GfErZtSpW2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2021
बता दें कि इन दिनों कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के कुछ बयानों को लेकर पार्टी के भीतर विरोधी सुर उभर कर सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में राहुल गांधी के इस स्वीकारोक्ति पर बहस और तेज हो सकती है। भाजपा लंबे समय से आपातकाल को लेकर भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की नीति की लगातार निंदा करती रही है। राहुल गांधी ने भी एक तरह से भाजपा की ही बात पर मुहर लगा दी है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आपातकाल के दौरान के दो वर्षों 1975 से 1977 तक के 21 महीनों में देश गलत हुआ। इन दो वर्षों में प्रेस प्रतिबंध और बड़ी संख्या में विपक्षी नेताओं को जेल भेजा गया। राहुल ने कहा कि मैं मानता हूँ कि वो एक भूल थी। पूरी तरह से ग़लत फ़ैसला था। और मेरी दादी (इंदिरा गाँधी) ने भी ऐसा कहा था। लेकिन तब कांग्रेस ने भारत के संस्थानिक ढाँचा पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की थी। सच कहें तो यह क्षमता भी नहीं है।कांग्रेस की विचारधारा हमें ऐसा करने की अनुमति भी नहीं देती है।