@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह श्रीलंका के दौरे पर जा रहे हैं। श्रीलंका जाने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारतीय हवाई क्षेत्र से होकर गुजरना होगा। लेकिन भारत ने पड़ोसी धर्म निभाते हुए इमरान खान को अपने हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति दे दी है।
खास बात यह है कि 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोोदी जब अमेरिका और सऊदी अरब की यात्रा पर जा रहे थे तो पाकिस्तान ने उन्हें अपने हवाई क्षेत्र की अनुुमति देने से इंकार कर दिया। पाकिस्तान ने तब भारत पर मानवाधिकार उल्लंघन का आरोप लगाया था।
वहीं श्रीलंका ने इमरान खान के अपनी ससंद में तय कार्यक्रम के तहत भाषण देने को रद्द कर दिया है। दरअसल श्रीलंका नहीं चाहता कि इमरान खान ससंद में भाषण के दौरान कोई ऐसा मुद्दा उठा दें जिससे भारत श्रीलंका के बीच परस्पर संबंधों में खटास आये। श्रीलंकाई मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार इमरान कश्मीर मुद्दे पर कुछ कह सकते थे। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के बीच अच्छे संबंध को देखते हुए वह एहतियात बरत रहा है। 


Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal