ड्राइविंग लाइसेंस बनाना होगा अब आसान
देश में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के नियमों को अब आसान करने की तैयारी शुरू हो गयी है। अगले पांच महीने यानी 1 अक्टूबर 2019 से पूरे देश में ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) और वाहनों के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) एक जैसे होंगे. मतलब है कि अब हर राज्य में अब डीएल और आरसी का कलर एक जैसा ही होगा और उनमें जानकारियां समान जगह पर ही होंगी।इसको लेकर केंद्र सरकार नोटिफिकेशन जारी कर चुकी है।एक जानकारी के मुताबिक देश में रोजाना करीब 32,000 डीएल या तो नये बनते हैं या उनका नवीनीकरण होता है। इसी तरह रोजाना करीब 43,000 गाड़ियां रजिस्टर या री-रजिस्टर होती हैं।इस नए डीएल या आरसी में 15-20 रुपये से अधिक का खर्च नहीं होगा। ट्रांसपोर्ट मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक इस बदलाव से ट्रैफिक का जिम्मा संभालने के जिम्मेदारों को भी सहूलियत होगी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal